सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के बीच का क्षेत्र स्ट्रीट लाइटों से हुआ जगमग, एक करोड़ सात लाख की लागत से 157 बिजली पोल पर लगाई गई 291 लाइटें

सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के बीच का क्षेत्र स्ट्रीट लाइटों से हुआ जगमग, एक करोड़ सात लाख की लागत से 157 बिजली पोल पर लगाई गई 291 लाइटें

देहरादून: विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने मंगलवार को नगर निगम की ओर से सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के बीच लगी स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि नगर नगम ने एक करोड़ सात लाख की लागत से 157 बिजली पोल और इन पर 291 लाइटें लगवाई हैं। इस दौरान अधिशासी अभियंता रचना पायल, पथ काश निरीक्षक रंजीत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Previous post

उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के मध्य समझौता, स्थानीय स्तर पर लोगों की बढ़ेगी आजीविका

Next post

किसी भी हालत में नही रूकेगी बालिका की पढाई, डीएम सविन बंसल ने दो बालिकाओं के व्यवसायिक कोर्स के लिए मौके पर ही दी धन की स्वीकृति

Post Comment

You May Have Missed