एमडीडीए ने आईएसबीटी परिसर में की हाई मास लाइट की व्यवस्था, आईएसबीटी के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर प्रयासरत्त है प्राधिकरण : बंशीधर तिवारी

एमडीडीए ने आईएसबीटी परिसर में की हाई मास लाइट की व्यवस्था, आईएसबीटी के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर प्रयासरत्त है प्राधिकरण : बंशीधर तिवारी

देहरादून: एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशन में आईएसबीटी का तेजी से कायाकल्प हो रहा है। इसी कड़ी में आईएसबीटी परिसर में समुचित रूप से लाइट की व्यवस्था की गयी है। जिनमे 4 हाई मास्क लाइट परिसर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में स्थापित की जा चुकी है।

इसके अलावा आईएसबीटी परिसर में टू व्हीलर, चार पहिया वाहन पार्किंग और वॉल्वो बस पार्किंग के साथ ही फुटपाथ में प्रकाश की व्यवस्था भी की गयी है। बता दें पिछले एक साल से प्राधिकरण आईएसबीटी के सौन्दर्यकरण हेतु लगातार प्रयासरत्त है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी कई व्यवस्थाएं की गई है।

Previous post

सीएम धामी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, इन विभागों में हुई नियुक्तियां..

Next post

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में दीपोत्सव की धूम, रंग बिरंगी रोशनी में सुंदर लगी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की आभा

Post Comment

You May Have Missed